राज्य

जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित किया, जांच के आदेश

कौशांबी । यूपी के कौशांबी जिले में एक 65 साल के जिंदा बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया। वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए महीनों से दर-दर की ठोकरें खाता रहा। थक हार कर बुजुर्ग डीएम के पास पहुंचा और उसने अपने जिंदा होने के सबूत पेश किए यह देख डीएम हैरत में पड़। इसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए और कहा कि जिम्मेदारी तय कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले की सिराथू तहसील के सौराई बुजुर्ग गांव के रहने वाले 65 साल के चंद्रपाल गांव से एक किलोमीटर दूर पान की एक छोटी सी दुकान पर चलाते हैं। बुजुर्ग को वृद्धा पेंशन मिलती थी जिससे उसका जीवन चल रहा था, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी विकास शर्मा ने चंद्रपाल को मृतक दिखा कर उसकी पेंशन रोक दी। जब कई महीने पेंशन नहीं आई तो बुजुर्ग ने अधिकारी के पास पहुंच कर खुद के जिंदा होने का सबूत दिये, लेकिन आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने बुजुर्ग से अभद्रता करते हुए ऑफिस से भगा दिया। जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि कड़ा ब्लाक के एक बुजुर्ग लाभार्थी को पेंशन मिल रही थी लेकिन कागजों में उन्हे मृतक दिखा था। इस मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button