राज्य

कांवड़ यात्रा: गोरखपुर से लखनऊ की ओर 2 अगस्त तक छोटे वाहन नहीं जाएंगे 

सहजनवां । गोरखपुर से लखनऊ की ओर 2 अगस्त तक अब छोटे वाहन भी नहीं जाएंगे। सोमवार की सुबह से ही गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट और सहजनवां के कसरवल में बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों को रोक रही है। कांवड़ यात्रा की वजह से प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर 29 जुलाई से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 2 अगस्त तक भारी वाहन व छोटे वाहनों को लखनऊ की ओर जाने से रोका जाएगा।
इसके लिए वाहनों को जीरो प्वाइंट पर रोका जा रहा है जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। जीरो प्वाइंट पर गीडा व कसरवल में बैरियर लगाकर थानेदार वाहनों को बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व फरेंदा-धानी ढाला होते हुए सिद्धार्थनगर के रास्ते लखनऊ भेज रहे हैं। एसपी यातायात संजय कुमार ने कहा कि सोमवार को सुबह से रात नौ बजे तक केवल भारी वाहनों को ही लखनऊ की ओर जाने से रोका गया है। यातायात का दबाव अधिक होने से रात में छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। एंबुलेंस व आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा गया है।

Related Articles

Back to top button