राज्य
जग्गी हत्याकांड : अभियुक्तों की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, सजा बरकरार
नई दिल्ली। दिवंगत एनसीपी नेता रामअवतार जग्गी हत्याकांड केस के अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आरोपियों की ओर से जमानत याचिका पेश की गई थी। लेकिन उनकी याचिका पर सुनवार्ई नहीं हो पाई। अब 17 सितंबर के बाद मामले में सुनवाई होने की संभावना है। सभी आरोपियों को हाईकोर्ट ने सजा बरकरार रखा है।
बता दें कि, जस्टिस संजीव खन्ना, और जस्टिस पीवी संजय कुमार की पीठ में रामअवतार जग्गी हत्याकांड के अभियुक्त याह्या ढेबर, अभय गोयल, सूर्यकांत तिवारी और अन्य की तरफ से जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी।