राज्य

आईटी इंजीनियर को सीने में गोली मारी, इलाज के दौरान मौत 

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने बाइक सवार आईटी इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक दीपक कुमार उर्फ चंदन कुमार कथैया थाना क्षेत्र का निवासी है। वर्तमान में वह अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया फील्ड के समीप रह रहे थे। यह घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनएच किनारे काली मंदिर की समीप की है। दीपक कुमार ड्यूटी करने बाद बैरिया घर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक बाइक और लैपटॉप बरामद हुआ है। 
वेस्ट डीएसपी ने कहा कि कांटी थाना क्षेत्र के एनएच किनारे काली मंदिर के समीप दीपक कुमार बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनको एक गोली लगी। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और तुरंत इलाज के शहर के निजी अस्पताल में ले गई। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान कथैया निवासी के रूप में हुई है। इनका एक घर कोलूहा अहियापुर थाना क्षेत्र में भी है। जहां वे जा रहे थे। इनके पास एक लैपटॉप बैग था जो घटना स्थल पर से बरामद हुआ है। घटना स्थल से इनका फोन बरामद नहीं हुआ है। जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button