राज्य
काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी आग
वाराणसी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दौरान परकोटे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मंदिर के गर्भगृह के पूर्वी गेट का ऊपरी हिस्सा जलने लगा, जिससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया और वायरलेस से कंट्रोम रूम को सूचना दी। इसके बाद मंदिर परिसर की लाइट काट दी गई। मंदिर परिसर में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के चलते श्रद्धालुओं के दर्शन बंद करा दिए गए। 1 घंटे तक बाबा के दर्शन नहीं हो सके।