राज्य

मथुरा में जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के शेड्यूल में हुए बदलाव

श्रीकृष्ण के अनन्य भक्तों का यह सपना रहता है कि वो उनके जन्मदिन पर उनके जन्मस्थान पर आकर अपने आराध्य के दर्शन करें. इस बार भी जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भारी भीड़ होने की संभावना है.

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए शेड्यूल जारी हुआ है. मथुरा वृंदावन में भाद्रपद अष्टमी पर  श्रीकृ्ष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए पूरी गाइडलाइन भी जारी हुई है. देश के दूसरे शहरों में जन्माष्टमी 26 अगस्त को और 27 अगस्त को बांके बिहारी मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

बांके बिहारी मंदिर के दर्शन-आरती का टाइम

सुबह 7.45 से 12 बजे तक मंदिर खुला रहेगा
कान्हा की शृंगार आरती 9 बजे की होगी
राजभोग आरती 11.55 बजे पर होगी
दोपहर 12 बजे पट बंद हो जाएंगे
शाम 5.30बजे से 9.30 बजे तक कपाट खुलेंगे
6.30 बजे पर बांके बिहारी की ग्वाल आरती 
7. 30 बजे मंदिर में संध्या आरती होगी
रात 1.45 बजे मंगल आरती की जाएगी
28 अगस्त को सुबह 7.45 बजे से 12 बजे तक नंद उत्सव मनाया जाएगा

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्मोत्सव कब होगा

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भव्य तरीके से मनाई जाएगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पद्मकांति पुष्प बंगला में विराजमान होंगे. भगवान श्री कृष्ण सोम चंद्रिका पोशाक में भक्तों को दर्शन देंगे. भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान पर 25 अगस्त को सुबह 5.30 बजे भगवान की मंगल आरती होगी. 26 अगस्त को भागवत भवन में सुबह मंगला आरती होगी. सुबह 8 बजे भगवान का जलाभिषेक होगा और 9 बजे पुष्पांजलि दी जाएगी. रात 11 बजे गणेश पूजन और नवग्रह पूजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button