आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने डॉक्टर समेत चार को लिया हिरासत में
सीबीआइ ने प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते सोमवार को पटना से गिरफ्तार किया है। डा. संतोष के पास पटना के साथ धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त का भी प्रभार है। इसके बाद सीबीआइ ने धनबाद में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान धनबाद क्लब के सचिव एवं चिकित्सक डा. प्रणय पूर्वे एवं कोयला कारोबार से जुड़े गुरपाल सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि कोयला कारोबारी गुरपाल ¨सह का एक मामला प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार के पास है। उन्होंने इसके लिए गुरपाल से 10 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। गुरपाल की ओर से डा. पूर्वे ने पटना में रहने वाले अपने रिश्तेदार (मामा) को 10 लाख रुपये देने के लिए कहा। रिश्तेदार ने जैसे ही आयकर अधिकारी को रुपये दिए, सीबीआइ ने पकड़ लिया।
सीबीआइ टीम ने डा. पूर्वे को धनबाद क्लब, गुरपाल ¨सह को कतरास मटकुरिया रोड स्थित आवास से हिरासत में लिया। अशोक चौरसिया को बैंक मोड़ गुरुद्वारे के पास स्थित उनके प्रिंटिंग प्रेस से हिरासत में लिया। चौरसिया से देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। असगर को उसके घर से उठाया गया।