राज्य

अखिलेश यादव की पोस्ट से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक संदिग्ध चोरी के मामले को लेकर की गयी टिप्पणी से सियासी और ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में हलचल मची हुई। की है। कानाफूसी ने कई नई बातों को जन्म दे दिया है। दरअसल, एक अखबार की कतरन साझा करते हुए कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने लिखा-रिश्ता ये हमजोली-सा है। चोर के घर में चोरी-सा है।
सोशल मीडिया पर भी इस संदिग्ध चोरी की जमकर चर्चा है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व अधिकारी के घर में 50 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के पास कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। दावा किया जा रहा है कि यह बात अलग है कि अंदर ही अंदर इस चोरी के आरोपियों को खोजा जा रहा है। दावा है कि पूरा मामला इस तरह गोपनीय रखा जा रहा है कि किसी को कानों कान खबर न हो. अभी तक तो लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर लिख रहे थे और आपसदारी में चर्चा थी लेकिन अखिलेश यादव की पोस्ट ने यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी है। अखिलेश ने जिस अखबार की कतरन साझा की है वह कई दिनों से वायरल है। सत्ता और अफसरशाही के गलियारों में इसकी जमकर चर्चा है। दावा है कि यह चोरी पूर्व आईएएस के उत्तराखंड स्थित आवास पर हुई। कन्नौज सांसद की पोस्ट के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर उनका इशारा किस ओर है। अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी न आने से ब्यूरोक्रेसी में भी सिर्फ कयासों और अटकलों का दौर जारी है। 

Related Articles

Back to top button