राज्य

कोर्ट में गोलीबारी करने वाले 3 अपराधी बंगाल से गिरफ्तार

पटना । बिहार में गया के शेरघाटी कोर्ट में बीते दिनों बंदी फोटू खान पर गोलीबारी करने वाले 3 अपराधी बंगाल के आसनसोल में पकड़े गए हैं। वहां की पुलिस ने शक के आधार पर इनको गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने शेरघाटी कोर्ट में बंदी पर गोलीबारी करने का जुर्म भी कबूला है। ये तीनों आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में छिपे थे। 
सूत्रों के अनुसार शेरघाटी पुलिस तीनों को कस्टडी में लेने की तैयारी है। उनसे पूछताछ की जाएगी। वारदात वाले दिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। 24 जुलाई को शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए बंदी फोटू खान को लाया गया था। इस दौरान उसपर शूटरों ने गोलियां चला दी। गोलीबारी में फोटू खान और एक गार्ड दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। फोटू को बांह और सुरक्षा गार्ड को हाथ में गोली लगी थी। पुलिस ने इसके बाद दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा भी था। शेष की तलाश में पुलिस लगी थी।

Related Articles

Back to top button