खेल

विराट के नाम शर्मनाक टेस्ट रिकार्ड

 

टीम इंडिया इन दिनों आस्ट्रेलिया के दौरे पर है और एडिलेड में उसने पहला टेस्ट खेलते हुए मैच तीसरे दिन एक शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है। बल्लेबाजी की गहराई वाली टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट की दूसरी में दहाई का अंक भी नहीं छू पाया है। पूरी टीम महज 36 रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन में जमा हो गई। इस टेस्ट को आस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विकेट से जीत कर चार टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत का इससे पहले टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर 42 रन था, जब उसे इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर जून 1974 में ऑलआउट कर दिया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान अजित वाडेकर संभाल रहे थे और भारत की दूसरी पारी 17 ही ओवर में 42 रन पर सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 58 रन है। ब्रिसबेन में नवंबर 1947 में भारत को लाला अमरनाथ की कप्तानी में उस सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दूसरी पारी में इतने कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑलआउट कर दिया था।
टेस्ट में ओवरऑल सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह 26 रन है जो न्यूजीलैंड के नाम है। इंग्लैंड ने ऑकलैंड में मार्च 1955 में उसे 27 ओवर में 26 रन पर ही समेट दिया था।

Related Articles

Back to top button