खेलमध्य प्रदेश

इंदौर की सड़कों पर दौड़ी विंटेज गाड़ियां

                ( दीपक भार्गव)
मध्यप्रदेश।  इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्ट के दौरान रविवार को विंटेज गाड़ियों की रैली आयोजित की गयी। रैली में लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां शामिल हुयीं। गाड़ियों को देखने के लिये नागरिकों खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। विंटेज गाड़ियों की रैली राजीव गांधी चौराहे से शुरू हुई। यह रैली बीआरटीएस से होते हुए निरंजनपुर पहुंची। निरंजनपुर से वापस राजीव गांधी चौराहा। विंटेज गाड़ियों में दुर्लभ कार, जीप थीं जो आमतौर पर वर्तमान समय में देखने को नहीं मिलती हैं। इनमें कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिली जो आजादी से काफी पहले की है। इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप, डौज आदि विंटेज गाड़ी देखी गयी।

Related Articles

Back to top button