मुख्य समाचारराष्ट्रीय
जिस आंनद भवन से भारत की आजादी का संग्राम संचालित हुआ,उस भवन को 4.35 करोड़ का हाउस टैक्स नोटिस

उत्तरप्रदेश। देश के पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस घर में जन्म लिया और भारत की आजादी के आंदोलन का केंद्र रहा प्रयोगराज स्थित आंनद भवन को 4.35 करोड़ का हाउस टैक्स नोटिस दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि भवन गैर-आवासीय श्रेणी में आता है इसलिए उसके तहत टैक्स लगाया गया। भवन पर साल 2013 से टैक्स बकाया है।
प्रयागराज नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने ताया कि नगर निगम अधिनियम और संपत्ति कर नियमों के प्रावधानों के तहत नोटिस दिया गया है। इस मामले में पूर्व पीएमसी मेयर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि आनंद भवन पर टैक्स नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट को सभी प्रकार के करों से छूट दी गई है। आनंद भवन स्वतंत्रता संग्राम का स्मारक और यादगार का संग्रहालय है। यह शिक्षा का केंद्र है।