खेल

विराट-पुजारा के अलावा काउंटी क्रिकेट खेलता दिखेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वरुण आरोन अगामी सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशर के लिए खेलते दिखाई देंगे। टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट और 9 एकदिवसीय खेलने वाले आरोन साल 2014 में अंखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे। वह 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल थे। आरोन के करियर में यह दूसरा मौका है जब वो काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। इससे पहले वह डरहम काउंटी के लिए खेल चुके हैं।

आरोन के टीम के साथ जुड़ने की घोषणा करते हुए लीसेस्टरशर टीम के मुख्य कोच पॉल निक्सन ने कहा, ‘आरोन शानदार खिलाड़ी हैं और उनका कौशल इंग्लैंड के हालात में शुरुआती सत्र के लिए उपयुक्त है। हमें काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन वनडे कप के लिए उनकी सेवाएं मिलने की खुशी है।’आरोन को टीम में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्बास की जगह शामिल किया गया है जो नेशनल टीम के साथ जुड़े होने के कारण अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। वहीं एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल खान चोटिल हो गये हैं। वह 20 जून तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

लीसेस्टरशर के साथ करार करने के बाद आरोन ने कहा, ‘मैं सत्र के शुरुआती मैचों के लिए फॉक्सेस (लीसेस्टरशर) से मिले मौके का लुत्फ उठा रहा हूं। काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।’

Related Articles

Back to top button