खेल

टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर एमसीजी में होगा मुकाबला

मेलबर्न । क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई (सीए) ने कहा है कि साल 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच भी मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही एमसीजी मैदान पर ही खेला गया था।  में तब ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 45 रनों से जीता था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे हुए थे और उस समय भी एक मैच हुआ था। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने इतने ही अंतर से जीत दर्ज की थी। सीए ने 2024-25 से 2030-31 तक के अगले सात सत्र के लिए भी आयोजन स्थलों पर फैसला किया।

Related Articles

Back to top button