खेल

पुजारा को रिप्लेस करने के लिए प्लेइंग XI में खिलाड़ी मौजूद और रहाणे की क्यों है जरूरत

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फार्म लगातार जारी है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में वो जीरो पर आउट हुए। साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरा मौका था जब पुजारा ने जीरो के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। इसके अलावा वो अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार शून्य पर (9 बार) आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने दिलीप वेंगसरकर का रिकार्ड (8 बार) तोड़ते हुए ये शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया।

अब भारतीय प्लेइंग इलेवन में पुजारा और अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर काफी बहस चल रही है, लेकिन रहाणे ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 48 रन बनाकर फिलहाल के लिए अपने आलोचकों को चुप करा दिया है। वैसे पुजारा को लेकर बहस जारी है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने साफ तौर पर कहा कि 33 साल के पुजारा रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इंडिया टूडे से बात करते हुए मदन लाल ने कहा कि पुजारा संघर्ष कर रहे हैं और इसके बारे में कोई दो तरीके नहीं हैं।

मदन लाल का मानना है कि भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। नंबर तीन पर, यहां तक कि कप्तान को भी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो पारी को संभाल सके साथ ही टीम के लिए रन भी बना सके। कई बार पुजारा बहुत ज्यादा फंस जाते हैं और साफ तौर पर वो संघर्ष कर रहे हैं। पुजारा ने साल 2021 में अब तक खेले 14 मैचों में 28.58 की औसत से 686 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मदन लाल ने अजिंक्य रहाणे का फेवर लेते हुए कहा कि उनके पास बेहतरीन तकनीक है और भारत को मध्य क्रम में उनके जैसे बल्लेबाज की जरूरत है।

उन्होंने रहाणे के बारे में कहा कि उन्हें और ज्यादा रन बनाने चाहिए क्योंकि भारतीय टीम को मध्यक्रम में उनके जैसे बल्लेबाज की जरूरत है। वो तकनीकी रूप से काफी साउंड हैं और जब वो रन बनाते हैं तो उनमें आत्मविश्वास आएगा। अगर कोई खिलाड़ी फार्म से बाहर हो जाता है तो आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आपको मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button