खेल

दिमित्रोव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतकर रचा इतिहास

लंदन। गिग्रोर दिमित्रोव लंदन के नए किंग बन गए हैं। पहली बार एटीपी फाइनल्स में खेलने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर पदार्पण टूर्नामेंट में ही यह खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले स्पेन के एलेक्स कोरेत्जा ने 1998 में डेब्यू में यह खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की थी।

ग्रिगोर ने फाइनल में बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से पराजित किया। ग्रिगोर के करियर का यह सबसे बड़ा खिताब है। इस जीत से वे रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल पहले और स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। दिमित्रोव सेमीफाइनल में अमेरिका के जैक सॉक को हराकर फाइनल में पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button