पहले वनडे पर मंडरा रहा खतरा, रद्द हो सकता है मैच, ये है वजह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से 6 वन-डे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाना है। इससे पहले क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच होने वाली पहले वन-डे पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि भारी बारिश की वजह से पहले वन-डे रद्द भी हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक डरबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और गुरुवार को भी डरबन में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश की वजह से पहला वन-डे फीका पड़ सकता है।
वहीं, विभाग के मुताबिक डरबन में अगले दो दिन तक घने बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की भी संभावना है। हालांकि, मैच शाम को 4.30 बजे से शुरू होगा। सुबह से ही डरबन में घने बादल छाए रहेंगे। शाम से लेकर रात तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान बादल तो छाए ही रहेंगे साथ में हल्की हवा भी चलती रहेगी। जाहिर है कि यदि मौसम इसी तरह बना रहा तो पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है।