खेल

इस पूर्व क्रिकेटर को अपना कोच बनाना चाहती है श्रीलंका टीम

कोलंबो: श्रीलंका 2019 क्रिकेट वर्ल्‍डकप के मद्देनजर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये बांग्लादेश के मुख्य कोच चंद्रिका हथुरुसिंघे को नियुक्त करने की बातचीत में लगा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक दौरे के बाद इस महीने के शुरू में बांग्लादेश के कोच चंद्रिका हथुरुसिंघे ने अपने पद से हटने का फैसला किया था. तब से अटकलें लग रही हैं कि वह श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कोच की कमान संभालेंगे क्योंकि जून में दक्षिण अफ्रीकी ग्राहम फोर्ड के हटने के बाद यह पद खाली है.

खेल मंत्री दयासिरी जयसेखर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पूर्व टेस्ट खिलाड़ी इस पद को संभालेगा. जयसेखर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से हथुरुसिंघे का अगले वर्ल्‍डकप के लिये हमारी टीम की तैयारी करवाने के लिये स्वागत करूंगा.’

गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ49 वर्षीय हथुरुसिंघे ने श्रीलंका टीम का 26 टेस्‍ट और 35 वनडे मैच में प्रतिनिधित्‍व किया है. उन्‍होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच वर्ष 1999 में खेला था. टेस्‍ट में 1274 रन और वनडे में 669 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.

Related Articles

Back to top button