खेल

IPL 2021 में अब तक शिखर धवन रहे बल्लेबाजों में नंबर वन, जानिए रोहित, विराट व धौनी का हाल

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से आइपीएल 2021 के आयोजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद खिलाड़ी भी इस बीमारी से नहीं बच पाए और उनके भी पॉजिटिव होने की खबरें सामने आने लगी। इसके बाद बीसीसीआइ ने बैठक की जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब इस टूर्नामेंट को लेकर बाद में फैसला किया जाएगा कि, इसका आयोजन कब और किस तरह से होगा, लेकिन इस लीग में अब तक कुल 29 मैच खेले गए जिसमें बल्लेबाजी की बात की जाए तो शिखर धवन बाजी मारते हुए नजर आए।

शिखर धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

आइपीएल में कुल 29 मैचों का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अव्वल रहे। धवन ने इस लीग के स्थगित होने से पहले तक कुल 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 54.28 की औसत से कुल 380 रन बनाए। धवन का बेस्ट स्कोर 92 रहा और इस दौरान उन्होंने कुल 3 अर्धशतक भी लगाए। रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल रहे जिन्होंने 7 मैचों में 331 रन बनाए।

इस लीग में अब तक रन बनाने के मामले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वो 8वें नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 250 रन बनाए तो वहीं सीएस के के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 7 मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए और वो 57वें स्थान पर हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली रन बनाने के मामले में 15वें स्थान पर हैं और उन्होंने 7 मैचों में 198 रन बनाए हैं।

आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज-

शिखर धवन- 5 मैच- 380 रन

केएल राहुल- 7 मैच- 331 रन

फॉफ डुप्लेसिस- 7 मैच- 320 रन

पृथ्वी शॉ- 8 मैच- 308 रन

संजू सैमसन- 7 मैच- 277 रन

Related Articles

Back to top button