खेल

बाल-बाल बचे ऋषभ पंत, तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर ख़त्म हो जाती पारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के इस अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति बना ली है। टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक, पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच दूसरी पारी में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लेकिन, यहां बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पंत की पारी भी खत्म होते-होते बची। पंत तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए।

दरअसल, तीसरे दिन के अंतिम ओवर में स्पिनर जो रूट ने गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद ऋषभ पंत ने कट शॉट लगाना चाहा। लेकिन गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई। हालांकि, बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के दस्तानों में जाने लगी, किन्तु यहां बिलिंग्स ने हाथों से मौका छूट गया और वे कैच नहीं लपक सके। इस प्रकार तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी टेस्ट की पहली पारी में तूफानी शतक जड़ा है। पहलीedgbaston पारी में पंत ने 111 हदों पर 4 छक्कों और 19 चौकों की मदद से 146 रनों की पारी खेली थी। ये भी गौर करने वाली बात है कि, पहली पारी में जो रूट ने ही पंत को कैच आउट कराया था।

बता दें कि, एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 284 पर समेट दिया था। इस तरह पहली पारी में टीम इंडिया को 132 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है।

Related Articles

Back to top button