खेल

धोनी के साथ जब गलत साइड में दिखे रायुडू, शॉक्ड रह गईं स्टेडियम में मौजूद साक्षी

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2018 में सोमवार को हुए 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई, साथ ही चौथे विकेट के लिए अंबाती रायुडू के साथ मिलकर 79 रन की पार्टनरशिप भी की। मैच में धोनी को चीयर करने के लिए उनकी वाइफ साक्षी भी पहुंची थीं। मैच के दौरान जब रायुडू और धोनी बैटिंग कर रहे थे तब एक मोमेंट पर ऐसा कुछ हुआ कि साक्षी समेत सभी फैन्स शॉक्ड रह गए और उनका शॉकिंग मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। इस मोमेंट पर साक्षी रह गईं शॉक्ड…

– मैच के दौरान ये मोमेंट 19.4 ओवर की अगली बॉल पर नजर आया जब क्रीज पर धोनी 49 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर अंबाती रायुडू खड़े हुए थे।
– ट्रेंट बोल्ट की इस बॉल पर धोनी ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेट के पीछे कीपिंग कर रहे ऋषभ पंत की ओर गई, हालांकि डाइव लगाने के बाद भी वे कैच नहीं ले सके।
– इस दौरान धोनी तो रन लेने के लिए नहीं दौड़े लेकिन रायुडू बिना देखे रन दौड़ने लगे। उधर कैच ड्रॉप करने के बाद पंत ने बॉल को उठाकर बोल्ट की ओर फेंका। तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रायुडू रन दौड़ते हुए बैटिंग क्रीज पर पहुंच चुके थे।
– इसके बाद बोल्ट ने तुरंत बॉल को नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगे स्टम्प पर मार दिया और रायुडू की इनिंग का द एंड हो गया। वे 24 बॉल पर 41 रन बनाकर आउट हुए।
– रायुडू जब बिना देखे दौड़ते हुए धोनी के साथ बैटिंग क्रीज में पहुंच गए थे, तब स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहीं धोनी की वाइफ साक्षी बिल्कुल हैरान रह गईं और उन्होंने शॉकिंग रिएक्शन दिया।

मैच समरीः

चेन्नई सुपरकिंग्स- 211/4 (20 ओवर) (वॉटसन- 78, धोनी- 51*)
दिल्ली डेयरडेविल्स- 198/5 (20 ओवर) (पंत- 79, शंकर- 54*)
MoM- शेन वॉटसन 78 रन (40 बॉल, 4 चौके, 7 सिक्स)

Related Articles

Back to top button