खेल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्ते पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान, बताया टीम पर क्या पड़ता है असर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर सीनियर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर पिछले दिनों काफी कुछ हुआ। कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित को यह जिम्मेदारी देने का फैसला चयनकर्ताओं ने किया। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इस मामले में अपनी राय दी है। साथ ही रोहित और कोहली की कप्तानी को उन्होंने गावस्कर और कपिल जैसा बताया।

स्टार स्पोर्ट पर रवि ने कहा, “आप इन दोनों को देखते हैं और फिर उनकी तुलना करते हैं। इन दोनों को देखने के बाद मुझे तो सनी और कपिल की याद आती है। विराट काफी हद तक कपिल जैसे हैं तुरंत फैसला लेने वाले, मन की सुनने वाले और साहसी फैसले लेने वाले और वहीं रोहित जो हैं वो गावस्कर जैसे नाप तोल कर और बेहद कुशल शांत और सुलझे हुए हैं।”

इस बल्लेबाज ने 4 शतक के साथ विजय हजारे ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाए और भारतीय वनडे टीम के लिए ठोकी दावेदारी

“ईमानदारी से कहूं मुझे तो नहीं लगता है कि टीम इस बात को लेकर जरा भी चिंता करती होगी जो कुछ भी बाहर चल रहा था। ये बात मैं इस सिर्फ इस लिए नहीं कह रहा क्योंकि इस वक्त यहां बैठा हूं बल्कि इसलिए क्योंकि उनका रवैया बेहद ही पेशेवर था।”

रोहित को टी20 विश्व कप के बाद इस फार्मेट के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया और इसके बाद वनडे टीम भी कप्तानी की जिम्मेदारी इसी महीने दी गई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बतौर टी20 फुलटाइम कप्तान पहली बार यह जिम्मेदारी निभाई। जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे में वह पहली बार फुटटाइम कप्तान के तौर पर उतरने वाले हैं। हालांकि चोटिल होने की वजह से उनके खेले को लेकर अब तक संशय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button