खेल

PBL:ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन की जीत से हैदराबाद फाइनल में पहुंचा

हैदराबाद के गाचीवाली स्टेडियम में खएले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को हराते हुए अपनी टीम को 3-0 से अजय बढ़त दिला दी।

वर्ल्ड रेंकिंग में नंबर-4 पर काबिज मारिन ने पहले सेमीफाइनल का ट्रंप मैच जीतते हुए हैदराबाद हंटर्स टीम को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन के फाइनल में पहुंचा दिया। मारिन ने यह रोमांचक मैच 12-15, 15-10, 15-9 से जीता।

PBL: साइना और ली के बीच हुआ सांसें रोक देने वाला मुकाबला, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को हराया
दुनिया की नंबर-3 ह्यून के खिलाफ मारिन की जीत आसान नहीं रही लेकिन मारिन ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद दिल्ली के मैच जीतने की संभावनाएं खत्म हो गई थीं और इसी की वजह से बाकी दो मैच (पुरुष एकल और पुरुष युगल) नहीं खेले गए। शनिवार को बेंगलुरू ब्लास्टर्स और अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से फाइनल में हैदराबाद का सामना रविवार को होगा।

Related Articles

Back to top button