खेल

स्वदेश लौटते ही बाबा रामदेव से मिले सुशील कुमार और सुमित

नई दिल्ली। पहलवान सुशील कुमार व सुमित मलिक, मुक्केबाज मैरीकॉम और टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा का भी सोमवार देर रात स्वदेश वापसी पर नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सुशील व सुमित मलिक ने लौटते ही योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। सुशील से मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने कहा, हम सभी को सुशील और सुमित पर गर्व है। इन दोनों पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया है। मैं युवाओं से गुजारिश करता हूं कि इन दोनों से प्रेरणा लें। अगर सुशील को विवाद की वजह से रियो ओलिंपिक में भाग लेने से रोका नहीं जाता तो भारत को एक और ओलिंपिक पदक हासिल होता।

सुशील ने कहा, ये सब आप लोगों की दुआएं और आशीर्वाद था, स्वामी जी का आशीर्वाद था, जो मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाया। मैं भारत के लिए आगे भी खेलता रहूंगा और पदक जीतने की कोशिश करूंगा। मैं रियो ओलिंपिक विवाद को अब भुला चुका हूं। अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाता।

Related Articles

Back to top button