खेल

साइना नेहवाल धमाकेदार जीत के साथ चाइना ओपन के दूसरे दौर में

बीजिंग। भारत की साइना नेहवाल ने शानदार शुरुआत कर चाइना ओपन सुपर सीरीज प्र‍ीमियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पिछले दिनों भारत की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधु को हराने वाली साइना ने चाइना ओपन के पहले दौर में सिंगापुर की बेइवेन झेंग को हराया। ‍साइना ने यह मुकाबला सीधे गेमों में 21-12, 21-13 से जीता। अब उनका मुकाबला पांचवें क्रम की अकाने यामागुची से होगा।

साइना 2014 में इस टूर्नामेंट का खिताब हासिल कर चुकी हैं। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 11वें क्रम की साइना का यामागुची के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। जापान की यामागुची जीत-हार के मामले में साइना से 3-1 से आगे हैं। साइना को इस जापानी खिलाड़ी के हाथों तीनों हार इसी वर्ष झेलनी पड़ी है।

साइना की निगाहें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स की पात्रता हासिल करने पर टिकी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button