खेल
पीवी सिंधु उलटफेर की शिकार, चाइना ओपन से बाहर
शंघाई। गत विजेता पीवी सिंधु को चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की 89वें क्रम की चीनी खिलाड़ी गाओ फेंगजी ने सिंधु को सीधे गेमों में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
19 वर्षीया गाओ ने मात्र 38 मिनटों में दुनिया की दूसरे क्रम की सिंधु से यह मुकाबला 21-11, 21-10 से जीता। सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। उनसे पहले साइना नेहवाल और एचएस प्रणय प्री-क्वार्टर फाइनल में पराजित हो चुके थे।
22 वर्षीया सिंधु पिछले तीन सप्ताह से लगातार विभिन्न टूर्नामेंट्स में खेल रही थी। उन्होंने डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। सिंधु इस मैच में चीनी खिलाड़ी के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई।