राष्ट्रीय
सरकारी पैसे से मौज करने वालों पर सीबीआई का छापा

ब्रेकिंग न्यूज । सरकारी पैसे से मौज करन वाले लोगों पर सीबाीआई का छापा पडा है। सीबीआई ने सरकारी के पैसे का दुरूपयोग करने पर 9 जगहों पर छापेमारे की है। जिसमें आईजॉल, इंफाल और गुड़गांव शामिल है। सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल अभी इतनी ही जानकारी दी है कि सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने वालो पर छापेमारी की गई। कुछ समय देर बाद छापेमारी का विस्तृत जानकारी दी जाएगी।