खेल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ है। यह उनके उत्साह और जोश साबित होता है। पीटरसन ने कहा कि कोहली यह बात जानते हैं कि खुद को क्रिकेट का दिग्गज साबित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कितना महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि वो इस फार्मेट में भी अच्छा करना चाहते हैं।

पीटरसन ने बुधवार को अपन ब्लाग में लिखा , ‘कोहली जानते हैं कि खेल के दिग्गज बनने के लिए उन्हें इस प्रारूप के साथ-साथ टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसलिए वह इस प्रारूप को इतना महत्व देते हैं और ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को महत्व की जरूरत है, तब यह देखना कितना अच्छा है कि एक ग्लोबाल सुपरस्टार को इसके लिए इतना जुनून रखता है।’

पीटरसन ने आगे लिखा कि कोहली परिस्थितियों से परे जीत को महत्‍व देते हैं, इसलिए टीम इंडिया ने विदेश में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के कप्तान चाहते है कि किसी भी परिस्थिति में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे। हमने उनकी टीम को आस्ट्रेलिया में जीतते देखा है। इसके बाद उनकी टीम ने लार्ड्स में जीत हासिल करके इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त ले ली है। इससे वे काफी संतुष्ट होंगे।’

पीटरसन ने आगे कहा, ‘आप उनके उत्साह, जोश और वे जिस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही उनके लिए सबकुछ है। यह ऐसे क्षण हैं, जो उनकी ‘विरासत’ को परिभाषित करेंगे।’ पीटरसन ने यह भी कहा कि विराट अपने हीरोज के नक्शेकदम पर चलते हैं। उनके हीरो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट मैच क्रिकेट के अन्य दिग्गज हैं।

पीटरसन के अनुसार अगर पहले टेस्ट का पांचवां दिन बारिश से न धुला होता तो टीम इंडिया उस मैच को जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली होती। 209 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे और उसे सिर्फ 157 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और पांचवें दिन का खेल नहीं हो सका। पीटरसन ने कहा कि उपमहाद्वीपीय टीमों के लिए इंग्लैंड आना और प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर ट्रेंटब्रिज में बारिश नहीं होती तो वे दो मैचों के बाद 2-0 से आगे हो जाते।

Related Articles

Back to top button