खेल

साईं बाबा के दरबार पहुंचे ईशान किशन ने बर्थडे पर लिया आशीर्वाद

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan Turns 26) आज अपना 26वां जन्मदिन हैं। उन्होंने अपने बर्थडे की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की। सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। जन्मदिन के अवसर पर ईशान किशन भक्ति में डूबे हुए नजर आए।

Ishan Kishan ने बर्थडे पर साईं बाबा के मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ईशान किशन काफी समय से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम से हटने के बाद उनकी दोबारा से वापसी नहीं हो सकी है। टीम में वापसी के लिए ईशान काफी ज्यादा बेताब हैं। वह सब कुछ कर रहे हैं। बात चाहें प्रैक्टिस की हो या फिर पूजा-पाठ की, ईशान किसी भी चीज में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह साईं बाबा के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। उनकी इस फोटो पर कई फैंस अपने कमेंट्स कर रहे हैं।

Ishan Kishan का ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था। अब तक ईशान किशन 32T20I खेल चुके है, जिसमें बाएं हाथ के बैटर ने 124 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। वनडे में ईशान किशनके नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अर्धशतक जमाया है। आईपीएल में भी ईशान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 135 के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बना लिए हैं।

Related Articles

Back to top button