खेल

क्या विराट कोहली छोड़ देंगे RCB का साथ? टीम ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल यानी शुक्रवार से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीम में एक टीम जिस पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है वो विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। अब तक इस टीम ने एक बार भी आइपीएल का खिताब नहीं जीता है। इस बार के टूर्नामेंट में भी आरसीबी को जीत का दावेदार माना जा रहा है।

आइपीएल के नए सीजन की शुरुआत दो धुरंधर रोहित शर्मा और विराट की टीम के बीच मुकाबले से होने जा रही है। 9 अप्रैल को पहले मुकाबले में टूर्नामेंट का आगाज इस महामुकाबले से होगी। विराट की टीम यहां जीत हासिल कर आगाज करना चाहेगी जबकि मौजूदा चैंपियन भी इसी शुरुआत की उम्मीद करेगी।

आरसीबी ने बुधवार को एक दिग्गज खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ उनके विचार पोस्ट किए हैं। इसमें कप्तान विराट की तस्वीर के साथ लिखा है कि वह ना तो टीम को छोड़ने की सोच सकते हैं और ना ही किसी दूसरी टीम का हिस्सा होने का ख्याल उनको कभी आता है।

इसके बाद टीम में शामिल किए गए युवा रजत पाटिदार का नाम है। इस खिलाड़ी के साथ लिखा गया है कि वह मिलने वाले मौके को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button