खेल

IND vs NZ: विराट कोहली के रेस्ट्रॉन्ट में टीम इंडिया ने की मस्ती

नई दिल्ली
टीम इंडिया फिरोजशाह कोटला में न्यू जीलैंड की टीम को टी-20 मुकाबले में पहली बार मात दी। बुधवार को खेले इस मैच में टीम ने साथी खिलाड़ी आशीष नेहरा को भावुक विदाई भी दी। मैच से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने कप्तान विराट कोहली के रेस्तरां में दावत भी उड़ाई। कोहली ने खुद ट्वीट कर इस दावत की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आर के पुरम इलाके में पॉश रेस्ट्रॉन्ट नोअएवा है। साउथ अमेरिकन व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध इस रेस्तरां में कोहली अकसर अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रीट देते रहते हैं। कोहली ने टीम के खिलाड़ियों को दावत देने के साथ शिखर धवन को शादी की 10वीं सालगिरह के लिए शुभकामनाएं दीं और केक भी कटवाया।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और अक्षर पटेल ने डिनर का आनंद लिया। कई खिलाड़ियों ने डिनर की फोटो सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर कोहली को ट्रीट के लिए थैंक्यू बोला।

Related Articles

Back to top button