खेल

इंडिया अंडर-16 फुटबाल टीम ने हांगकांग में दर्ज की शानदार जीत

हांगकांग: भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने रविवार को जॉकी कप अंतरराष्ट्रीय यूथ इनविटेशनल टूर्नामेंट में हांगकांग की अंडर-17 टीम को फाइनल में 2 के मुकाबले 4 गोल से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। मूल रूप से यह अंडर-17 टूर्नामेंट था जिसमें भारत ने अपनी अंडर-16 टीम उतारी थी। पहले हाफ में बेकी ओरम ने भारत के लिए दो गोल किए। इसके बाद दूसरे हाफ में रोहित दानु तथा लालरोकिमा के एक-एक गोल कर टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई। टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत थी इससे पहले उसने चीनी ताइपेई को 4-0 से और सिंगापुर को 3-1 से मात दी थी।

कोच बिबियानो फर्नांडिस के मार्गदर्शन वाली यह टीम अब तक लगातार 22 मैच जीत चुकी है। यह यूथ टूर्नामेंट अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की देश की युवा टीम को विदेशी सरजमीं पर मौके देने की योजना का हिस्सा है जिसमें उसके साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भी शामिल है। अंडर-16 टीम ने पहले ही एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Related Articles

Back to top button