खेलराष्ट्रीय

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज 1-1 से बराबर

 

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसी के साथ ही भारत ने अपनी धरती पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हराने का मौका गंवा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 134 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 140 रन बना लिए और भारतीय टीम को हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 79 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डि कॉक और रीजा हैंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 76 जोड़कर शानदार शुरूआत दी. रीजा को हार्दिक पंडया ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. रीजा ने 26 गेंदों पर चार चौके लगाए. इस दौरान डि कॉक ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया. कप्तान डि कॉक ने इसके बाद तेम्बा बावूमा (नाबाद 27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की अविजित साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शानदार जीत दिला दी. डि कॉक ने 52 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. डि कॉक की टी-20 में क्रिकेट में यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. बावूमा ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाएंं, उन्होंने छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई.

Related Articles

Back to top button