खेल

IPL 2022 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन अब हार्दिक पटेल के नाम

नई दिल्ली। Captains with Most runs in 2022 IPL: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आइपीएल 2022 में काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं और एक बार फिर से उन्होंने केकेआर के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। हालांकि इस टीम का स्कोर और भी ज्यादा हो सकता था, लेकिन केकेआर के गेंदबाज आंद्रे रसेल ने पहली पारी के आखिरी ओवर में गुजरात के चार बल्लेबाजों को आउट कर हार्दिक की टीम के बड़े स्कोर का सपना तोड़ दिया। रसेल ने एक ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए ये आइपीएल में उनका अब तक का गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन भी रहा

बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम पर आइपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 136.73 की औसत से 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से ये रन बनाए। अपनी इस पारी के बाद अब हार्दिक पांड्या आइपीएल 2022 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और केएल राहुल को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। केएल राहुल ने इस लीग में अब तक बतौर कप्तान कुल 265 रन बनाए हैं और वो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

वहीं इस लीग में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं जिनके नाम पर 250 रन दर्ज है तो वहीं श्रेयस अय्यर 236 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। संजू सैमसन 201 रन के साथ पांचवें जबकि 188 रन के साथ रिषभ पंत छठे स्थान पर हैं। बतौर कप्तान इस लीग में सबसे कम रन रवींद्र जडेजा के नाम पर है और वो दसवें स्थान पर हैं।

आइपीएल 2022 में अब तक सभी कप्तानों द्वारा बनाए जाने वाले रनों की लिस्ट-

295 – हार्दिक पांड्या

265 – केएल राहुल

250 – फाफ डुप्लेसिस

236 – श्रेयस अय्यर

201 – संजू सैमसन

188 – रिषभ पंत

127 – केन विलियमसन

118 – मयंस अग्रवाल

114 – रोहित शर्मा

91 – रवींद्र जडेजा

Related Articles

Back to top button