खेल

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मलान ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और सिर्फ 7 साल में उन्होंने इसे अलविदा भी कह दिया. हालांकि अपने छोटे से करियर में ये खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना सरीखा होता है. डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 T20 मैच खेले. मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए. बड़ी बात ये है कि मलान ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया और साथ ही वो एक ऐसा कारनामा करने में भी कामयाब रहे जो विराट कोहली अपने पूरे करियर में ना कर पाए.

डेविड मलान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेविड मलान वनडे और T20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज थे. खासतौर पर T20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद कमाल रहा. मलान ने 62 T20 मैचों में 36.38 की औसत से 1892 रन बनाए और इस खिलाड़ी ने लंबे वक्त तक ICC T20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन अपने पास रखी. मलान दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे जो T20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने में कामयाब रहे. विराट कोहली ने भी T20 रैंकिंग में लंबे वक्त तक नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कायम किया हुआ था लेकिन उनकी सर्वाधिक रेटिंग 897 थी.

डेविड मलान का सफर
डेविड मलान की बात करें तो ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में पला बढ़ा था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज भी साउथ अफ्रीका में किया था.वो बोलैंड के लिए खेले लेकिन इसके बाद 2006 में वो इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और इसके बाद वो मिडिलसेक्स के लिए लंबे वक्त तक खेले. मलान के करियर की दिलचस्प बात ये रही कि 2017 में वो अपने ही देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेले. मलान ने पहले ही T20 मैच में 78 रन बनाए और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. साल 2020 तक बाएं हाथ का ये बल्लेबाज नंबर 1 T20 बल्लेबाज भी बन गया. मलान ने T20 इंटरनेशनल में सिर्फ 24 पारियों में 1000 रन बनाए जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.साल 2022 में इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप जीती और मलान उस टीम का हिस्सा थे.

Related Articles

Back to top button