मुख्य समाचार
नेमार की तरह ‘नौटंकी’ के लिए ऐसे उड़ा चहल का मजाक

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में गुरुवार को खेला गया। भारत ने बड़ी ही आसानी से इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऐसा माना जा रहा था कि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर एक बार फिर रनों का अंबार देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और पूरी टीम 49.5 ओवर में 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने मैच में 10 ओवर किए और 51 रन देकर एक विकेट लिया।
मैच में एक बार ऐसा कुछ हुआ कि चहल मैदान पर लोट से गए। चहल का हाथ घुटनों पर था और मैदान पर लेटे हुए उनके चेहरे पर स्माइल। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ना शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में में लिखा नेमार और युजवेंद्र चहल और साथ में डाल दी चहल की फोटो।