खेल

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में होगा एक बड़ा बदलाव, बैंगलोर के खिलाफ नहीं खेलेगा ये अनुभवी खिलाड़ी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच में दिल्ली की टीम को मजबूरन एक बदलाव के साथ उतरना होगा। टीम के स्पिनर आर अश्विन ने आइपीएल के ब्रेक लेने का फैसला लिया है जिसके बाद टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा।

ओपनिंग में पृथ्वी और शिखर

पिछले मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ के साथ अनुभवी शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे। यह जोड़ी आरसीबी की टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। दोनों पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी रहेगी। धवन अब सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं।

स्मिथ, पंत और हेटमायर

टीम को मिडिल आर्डर में अनुभवी स्टीव स्मिथ, विस्फोटक रिषभ और शिमरोन हेटमायर का साथ मिलेगा। ये तीनों ही धुरंधर बल्लेबाज हैं और बैंगलोर की दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। पंत ने पिछले मैच में टीम को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी।

स्टोइनिस और ललित यादव ऑलराउंडर

टीम में मार्कस स्टोइनिस के साथ अक्षर पटेल को बैंगलोर के खिलाफ ऑलराउंडर की भूमिका निभाएं। अक्षर पटेल ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। सुपर ओवर में भी कप्तान और कोच ने उनपर भरोसा जताया था।

गेंदबाज चौकड़ी

अश्विन ने आइपीएल से ब्रेक लेने का फैसला लिया है जिसके बाद अब उनका जगह ललित यादव को मिल सकती है। वह अमित मिश्रा के साथ स्पिन की कमान संभालते नजर आएंगे। आवेश खान ने पिछले मैच में काफी शानदार खेल दिखाया था। वह तेज गेंदबाजी में अनुभवी कगीसो रबादा के साथ होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा, आवेश खान

Related Articles

Back to top button