खेल

क्रिकेटर शमी को पत्‍नी ने किया बेपर्दा बोलीं- कई लड़कियों से हैंअवैध संबंध

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां ने कहा है कि शमी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। फेसबुक पोस्ट में शमी की पत्नी ने व्हाट्सएप्प पोस्ट के कई स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए हैं। उन्होंने कई महिलाओं की तस्वीरें भी शेयर की हैं। आरोप है कि शमी के इन महिलाओं से अवैध हैं। हालांकि उनका अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में हसीन जहां ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि उन्होंने कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस से शिकायत अभी तक नहीं की, लेकिन 8 जनवरी को जब यूपी से मैं घरेलू हिंसा के बाद कोलकाता आई तो मैंने स्थानीय थाने में यह जानकारी दी थी। अब मैं कानूनी कार्वाई करुंगी।’

पत्रकारों ने जब पूछा कि 8 जनवरी को उनके साथ किया हुआ था तो उन्होंने बताया कि यूपी में उनके साथ लगातार मारपीट की जाती थी। मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। पूरा परिवार हर वक्त गाली देता था। सुबह सूरज उगने से लेकर रात होने तक पूरा परिवार प्रताड़ित करता था। उन्होंने आगे कहा, ‘मारपीट का सिलसिला रात में दो-तीन बजे तक चलता था। यह सब देखकर ही शिकायत की है और हिंसा की जानकारी दी। तब मैं नहीं चाहती थी कि परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई हो। शायद शमी का परिवार मेरी हत्या भी कर देता और उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की थी।’

हसीन जहां ने कहा कि उन्होंने बहुत कोशिश की कि सारी जीजें सुधर जाएं। शमी को भी समय दिया। खुद को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है। शमी कहते थे कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद ना करूं। अगर अपनी भलाई चाहती हूं तो चुपचाप रहूं। शमी के अवैध संबंधों के सवाल पर पत्नी ने कहा कि ‘वह सिर्फ एक महिला से बात नहीं करते थे। मैंने फेसबुक पर उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स डाले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने पर शमी ने प्रताड़ित किया। अब मैं सारे सबूतों के साथ पुलिस के पास जाऊंगी।’

पत्नी का यह भी आरोप है कि शमी दो साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसा इसलिए है ताकि मैं घर छोड़कर चली जाऊं और वो बच जाएं। बता दें कि शमी अभी धर्मशाला में देवधर ट्रॉफी खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button