खेल

क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2019 में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार रोकने टीम के साथ अधिकारी नियुक्त

 

— टीम के साथ ही रहेगा आईसीसी द्वारा नियुक्त अधिकारी

इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2019 में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार रोकने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फैसला किया है कि क्रिकेट के महापर्व में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम के लिए अलग से एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो भ्रष्‍टाचार संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेगा। आईसीसी हर टीम के साथ अधिकारी नियुक्त करेगी। ऐसा पहली बार होगा कि हर टीम को अलग से भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई मैचस्थल पर मौजूद रहती थी। इसके कारण टीम को कई अधिकारियों से रूबरू होना पड़ता था। अब एक अधिकारी टीम के साथ रहेगा जो अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के खत्म होने तक टीम के साथ रहेगा। वह टीम के साथ उसी होटल में रुकेगा जिसमें टीम रुकी है। साथ ही हर जगह टीम के साथ सफर करेगा और अभ्यास सत्र के दौरान भी टीम के साथ रहेगा। टीम के साथ रहने से अधिकारी किसी भी संदिग्ध स्थिति को भांपने की ज्यादा अच्छी स्थिति में होगा क्योंकि वह टीम के साथ और बैक-रूम स्टाफ के करीब रहेगा।

यह कदम एंटी करप्‍शन यूनिट की खेल को फिक्सिंग जैसी बुराई से दूर रखने के लिए अपनी गई रणनीति का हिस्सा है। गौरतलब है कि वर्ल्‍डकप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में होगा।

Related Articles

Back to top button