खेल

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में किया विंडीज का सफाया

क्राइस्टचर्च। रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के दमदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को वर्षा प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे में विंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 66 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने 23 ओवरों में 4 विकेट पर 131 रन बनाए। विंडीज को 23 ओवरों में 166 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसके जवाब में वह 9 विकेट पर 99 रन ही बना पाया।

इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में विंडीज का 3-0 से सफाया किया। रॉस टेलर मैन ऑफ द मैच और ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। विंडीज इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाया।

लक्ष्य का पीछा कर रहे विंडीज की शुरुआत बहुत खराब रही और उसने मात्र 9 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। मैट हैनरी ने क्रिस गेल (4) और काइल होप (1) को आउट किया तो बोल्ट ने शाई होप (2), चैडविक वॉल्टन (0) और जेसन मोहम्मद (1) को पैवेलियन लौटाया। इसके बाद मिचेल सेंटनर ने तीन विकेट झटकते हुए मेहमानों की पारी को सीमित कर दिया। जेसन होल्डर (34), निकिता मिलर (20 नाबाद) और शेनोन गेब्रिएल (12) और रोवमैन पॉवेल (11) ही दोहरी रन संख्या तक पहुंचे। बोल्ट ने 18 रनों पर 3 और सेंटनर ने 15 रनों पर 3 विकेट लिए। मैट हैनरी ने 2 विकेट लिए।

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 26 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड ने जब 19 ओवरों में 3 विकेट पर 83 रन बनाए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच 23 ओवरों का कर दिया गया और उस वक्त न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 131 रन बनाए। इसके बाद रॉस टेलर (47 नाबाद) और टॉम लाथम (37) ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। हैनरी निकोल्स 18 रनों पर नाबाद रहे।

Related Articles

Back to top button