खेल

श्रीलंका नहीं साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर पुजारा ने बनाई गुप्त रणनीति

नई दिल्ली: होम सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की नजर अब साउथ अफ्रीका दौरे पर है. चार साल बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर अगले साल जाएगी और पुजारा का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से उन्हें इस मुश्किल सीरीज के लिये तैयारी करने का ‘बढ़िया मौका’ मिलेगा.

पुजारा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘निश्चित रूप से, अगले साल होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज सीरीज सभी के दिमाग में चल रही है. श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से हमें साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा. मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. ’’

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है जो छह जनवरी से केप टाउन में पहले टेस्ट से शुरू होगी तो इस पर पुजारा ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि मुख्य तैयारी तो सीरीज के करीब ही शुरू होगी. लेकिन मेरा मानना है कि एक बार हम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये एकजुट होंगे तो साउथ अफ्रीका दौरे पर भी कुछ चर्चा होंगी. ’’

तब पुजारा से पूछा गया कि क्या वह साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों के लिए कुछ विशेष तैयारी करने में जुटे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हर सीरीज की तरह, मैं भी अपना होमवर्क करूंगा. कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां मैं सीरीज से पहले नेट पर कुछ काम करना चाहूंगा. वो बहुत ही विशिष्ट चीजें हैं लेकिन इनका खुलासा करना अनुचित होगा क्योंकि यह भी रणनीति का ही हिस्सा है. ’’

Related Articles

Back to top button