खेल

जर्मन लीगः बार्यन म्यूनिख को मिली हार, लेवरकुसेन भी उलटफेर का शिकार

बर्लिन: टीमो वेर्नेर की ओर से किए गए गोल के दम पर लेपजिग क्लब ने बायर्न म्यूनिख को जर्मनी लीग के रोमांचक मुकाबले में 2-1 से मात दी। इस लीग में खेले गए एक अन्य मैच में बायेर लेवरकुसेन को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। लीग की अंक तालिका में 17वें स्थान पर काबिज कोलोन ने पांचवें स्थान पर शामिल लेवरकुसेन को 2-0 से हराया।

रेड बुल एरीना में खेले गए मैच में सांड्रो वेगनेर ने 12वें मिनट में गोल कर बायर्न का खाता खोला, लेकिन 37वें मिनट में नेबी केइता ने लेपजिग के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।दूसरे हाफ में टीमो ने 56वें मिनट में लेपजिग के लिए गोल किया और उसे 2-1 से बढ़त दे दी। लेपजिग ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर इस बढ़त को बरकरार रखा और अंत में 2-1 से जीत हासिल की।

लीग में खेले गए एक अन्य मुकाबले में युया ओसाको ने नौवें मिनट में कोलोन के लिए गोल किया। इस बढ़त को बनाए रखते हुए क्लब ने पहले हाफ का समापन किया। दूसरे हाफ में कोलोन ने मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा। 69वें मिनट में सिमोन जोलेर ने क्लब के लिए गोल किया और इसके दम पर कोलोन ने 2-0 से जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button