खेल

भारत की जीत के बाद रोहित ने धौनी के बारे में दिया ये बड़ा बयान, जानिए क्या बोल गए कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी को बल्लेबाजी क्रम में प्रोन्नत कर नंबर चार के स्थान पर भेजने का फैसला टीम प्रबंधन का था और उन्होंने साबित कर दिया की वह इस स्थान के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं।

पूर्व कप्तान धौनी को बुधवार को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिया। मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘धौनी, वह बेहतरीन हैं। उन्होंने नंबर चार पर वाकई में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे लिए कई मैच खेले हैं, हमें कई मैच जिताए हैं और अब हमें लगता है कि नंबर चार के लिए वह आदर्श बल्लेबाज हैं। लंबे समय से धौनी मैच को खत्म करते आए हैं, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह बिना किसी दबाव के उन्मुक्त होकर बल्लेबाजी करें।’

रोहित ने केएल राहुल और मनीष पांडे की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘पारी का आगाज करना राहुल के लिए अच्छा मौका था। वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने यहां शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और धौनी व पांडे ने बेहतरीन तरीके से पारी खत्म की।’ रोहित ने कहा, ‘चहल और कुलदीप बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं। वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हैं। वह टी-20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।

Related Articles

Back to top button