खेल

AFG vs NZ Test: तीसरे दिन भी मैच की शुरुआत नहीं हो पाई

AFG VS NZ के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो पाएगा। ग्रेटर नोएडा में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। इसकी वजह से तीसरे दिन मैच शुरू होने से पहले ही दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई। दिन के खेल शुरू होने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे है। उससे पहले ही स्टंप की घोषणा हो गई। मैच के पहले दो दिन भी बारिश और मैदान गीला होने की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया है।

ग्रेटर नोएडा का चयन अफगानिस्तान ने किया
ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम का चयन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ही किया था। BCCI की तरफ से अफगानिस्तान को तीन मैदान का ऑफर दिया गया था। इसमें ग्रेटर नोएडा के साथ ही कानपुर के ग्रीन पार्क और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ऑप्शन शामिल था। अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा का चयन किया। उनका मनना था कि यह दिल्ली से पास है और इसी वजह से इस मैदान का चयन किया गया था।

5वें दिन से पहले निर्णय नहीं
पहले तीन दिन का खेल नहीं होने के बाद भी टेस्ट मैच को पूरी तरह रद्द नहीं किया जा सकता है। मैच रेफरी जवागत श्रीनाथ रूल बुक के हिसाब से जाएंगे। नियम के अनुसार टेस्ट मैच के आखिरी दिन पहले सेशन में ही मैच को रद्द करने का फैसला किया जा सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो चौथे और पांचवें दिन अधिकतम 98-98 ओवर का खेल हो सकता है। हालांकि इतने कम ओवर में मैच का नतीजा निकलना काफी मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button