खेल
PICS: रोहित के गोल्डन डक पर उतरा रितिका का चेहरा, अनुष्का ने मचाया शोर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक का शिकार हुए। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद रोहित बल्लेबाजी के लिए आए।
रोहित उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमाकर आउट हुए। पहली ही गेंद पर आउट होकर रोहित के नाम गोल्डन डक जड़ गया। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी रितिका सजदेह का चेहरा लटक गया। वहीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा खड़े होकर तालियां बजाने लगीं।