हैदराबाद
संजू सैमसन 22 गेंद पर फिफ्टी लगा चुके हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम में एक बदलाव हुआ है। अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया।
भारत ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। सैमसन ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी, उन्होंने कप्तान सूर्या के साथ भी 22 गेंद पर ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली।
अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने कैच कराया। भारत 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम , तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।