राजनीतिक

पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा, जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदी’ को करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में उन 11 लाख नई 'लखपति दीदी' को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने उनके तीसरे कार्यकाल के दौरान इस मुकाम को हासिल किया है। शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी 2,500 करोड़ रुपये के एक कोष का भी एलान करेंगे, जिससे करीब 48 लाख सदस्यों वाले 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री पांच हजार करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। बयान में कहा गया कि 'लखपति दीदी' योजना की शुरुआत के बाद से एक करोड़ महिलाएं इस श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। योजना एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य को सालाना एक लाख रुपये कमाने का लक्ष्य देती है। 

पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे, जहां वे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के जलगांव दौरे को लेकर मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, कल प्रधानमंत्री मोदी जलगांव का पहला दौरा करेंगे। उनके तीसरे कार्यकाल में लखपति दीदी बनी करीड़ डेढ़ लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री उनके साथ बातचीत करेंगे। नेपाल में बस दुर्घटना पर उन्होंने कहा, पच्चीस शव जलगांव हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। घायल यात्रियों को इलाजे के लिए मुंबई भेजा जाएगा। 

Related Articles

Back to top button