राजनीतिक

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में विनेश फोगाट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लालू के दामाद का नाम

नई दिल्ली । कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी परंपरागत सीट गड़ी सापला किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वे अभी वहीं से विधायक हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। जुलाना से विनेश फोगाट, उदय भान, होडल से पीसीसी प्रमुख, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को भी टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार को भी टिकट दिया है। बादली के विधायक को फिर से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में ज्यादातर विधायकों को दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने राव दान सिंह को भी टिकट दिया है। वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर हारे थे, हालांकि वह मौजूदा विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button