मुख्य समाचारराष्ट्रीय
अहमदाबाद में पानी की टंकी ढहने तीन की मौत,कई घायल

गुजरात। प्रदेश के अहमदाबाद में पानी की टंकी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के गंभीर घायल होने की सुचना है। बताया जा रहा है कि पानी की टंकी 25 साल पूरानी थी और जर्जर हो गई थी। स्थानिय लोगो का कहना है कि टंकी के जर्जर होने की सूचना दी जा रही थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इधर,कलेक्टर विक्रांत पांडे ने कहा कि घटना की जांच करने के बाद जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाही होगी।