राष्ट्रीय

पूर्णियाँ में जमीनी विवाद में जानलेवा हमलाः पति पर लाठी-डंडे से किया हमला, बचाने आई पत्नी को पीटकर अधमरा किया

जमीनी विवाद में महिला पर हुआ जानलेवा हमला, पति ने लगाई न्याय की गुहार

बिहार: भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र के सोनपुर गाँव की पंचायत लादूगढ़

है। घटना को लेकर गाँव निवासी सुभाष ने जानकीनगर थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार जानकीनगर पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक पुश्तैनी ज़मीन है पिछले कई दिनों से उक्त ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गाँव के हीं दो भाई रघुनंदन मंडल पत्नी रेखा भारती और जयकुमार पत्नी पूजा देवी पुत्र हिमांशु दो अन्य। इस दौरान सभी आरोपियों ने अपने गाँव के ही सहयोगी के सहयोग से 27 अप्रैल 2024 को हमला कर दिया दोपहर हथियार से लैस होकर दबंगई दिखाते हुए ज़मीन कब्जाने का प्रयास किया। पीड़ित सुभाष जब ज़मीन पर पिलर करने का काम कर रहा था आरोपियों ने अचानक उसे पर हमला कर दिया बीच बचाव करने के लिए आई मेरी पत्नी अर्चना पर जानलेवा हमला कर दिया वह बेहोश होकर वह ज़मीन पर गिर पड़ी आनन फानन में उसे भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा तीन दिन मेरी पत्नी आईसीयू में रही अब उसका इलाज़ चल रहा है सुभाष ने बताया कि 5 मई 2924 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई इस फिलहाल मामले की जांच कर रही है आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है।

क्या लिखा है थाना में दी शिकायत पत्र में? थानाध्यक्ष जानकी नगर पूर्णियाँ

पुलिस थाना जानकी नगर जिला पूर्णिया में दिया शिकायत पत्र

विषय: जमीनी विवाद में मेरे एवं मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में

निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं सुभाष कुमार पिता अशोक मल उम्र 38 वर्ष ग्राम सोनापुर वार्ड नंबर 7 पंचायत लादूगढ़ थाना जानकीनगर कार ज़िला पूर्णियाँ बिहार का स्थायी निवासी है।निवेदन पूर्वक कहना है। फिर ज़मीन के द्वारा ज़मीन मापी होकर नत्ररी नक्सा बना दिया गया, कंप इस पारी नक्सा में सभी का भू माप दर्शा दिया गया मैं अपने हिस्से की ज़मीन पर पिल्लर लगा रहा था एक मेरी पत्नी अर्चना देवी बगल में खड़ी थी। सभी समय एका एक रघुनंदन मंडल उम्र 48 वर्ष स्व पिता भगवान मंडल लगा रेखा भारती पति रघुनंदन मंडल पिता स्व0 भगवान मंडल 45 वर्ष जय कुमार पिता स्व0 भगवान मंडल उम्र 44 वर्ष लगभग भी पूजा देवी पति जय कुमार मंडल उम्र 40 वर्ष लगभग एवं हिमाशु कुमार पिता जय कुमार मंडल उम्र 17 वर्ष लगभग से सभी व्यक्ति लाठी डंडा लेकर लाया और गाली गलोज करने लगा। एवं मेरे साथ मारपीट करने लगा। मेरी पत्नी मुझे बचाने लगी हो इन लोगों के मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे एव मेरे पत्नी अर्चना देवी के सारे कपड़े फाड दिया। तब तक में रघुनंदन मंडल अपने हाथ में लोहा के राेड लेकर जान से मारने के नियत से मेरी पत्नी को माथा पर पली जखमी होकर ज़मीन गिर पड़ी मारा जिससे मेरी पत्नी को मेने उसे तुरंत लेकर भागलपुर इलाज़ करने के लिए चला गया। जो कि इस आनन फानन में वक़्त सी0 एन0 एम अस्पताल भागलपुर में भती है। ज़िन्दगी और मोत के बीच में लड़ रही है कभी भी उसकी मौत हो सकती है।

अंतः श्रीमान से निवेदन है कि इस सम्बंध कृपा कि जाए और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए सब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए पीड़ित पति सुभाष कुमार

पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियाँ

पति सुभाष के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी पीड़ित ने आरोप लगाया पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही नक़ाबपोज़ बदमासों द्वारा घर पर हमला वह तोड़ा फोड़ और लूट पाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने कहा की अगर कोई यहाँ आया तो उस मार दिया जाएगा।

जमीनी विवाद की तस्वीर

पीड़ित सुभाष ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

सुभाष ने बताया कि सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए मुजरिम पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजें और मेरी पत्नी जो ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही है उसको न्याय दिलाया जाए और अगर मुझे यह मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके ज़िम्मेदार यही आरोपी होंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष के द्वारा दिए आवेदन की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button